वाराणसी, जून 17 -- रोहनिया। ट्रक चालक ने रोहनिया थाने में कार सवारों पर टक्कर मारने के बाद मारपीट कर 3.50 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सवार वाहन सही कराने के लिए पैसा मांग रहे थे, इसे लेकर विवाद हुआ। सोनभद्र के ओबरा निवासी उमेश राय का ट्रक है। उन्होंने बताया कि चालक विवेक यादव ट्रक लेकर सोनभद्र जा रहा था। रोहनिया में कार सवारों ने ट्रक में टक्कर मार दी। फिर चालक को मारपीट कर 3.50 ला रुपये लूट लिए। इसके बाद 1.20 लाख रुपये और मांगने लगे। न देने पर चालक को कार में बंधक बना लिया। बाद में मारपीट कर छोड़ दिया। इसके बाद चालक ने उन्हें फोन किया। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि लूट नहीं, कार से टक्कर हुई थी। इसे लेकर कार सवारों ने पैसे के लेन-देन को लेकर म...