फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । एक सप्ताह पूर्व चचेरे भाई के साथ ट्रक लेकर सिलचर गए चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । जहानगंज थाना क्षेत्र के िढपिन गांव निवासी 25 वर्षीय चंदन यादव ट्रक चालक था । 17 दिसम्बर को चचेरा भाई धर्मेन्द्र और गांव का अजीत घर से ट्रक लेकर सिलचर जाने के लिए बुलाकर ले गए थे । मंगलवार को शिवराजपुर क्षेत्र से जनपद कन्नौज के थाना क्षेत्र गयादीनपुर गांव निवासी मामा पंच प्रयाग को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर चंदन के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पंच प्रयाग शिवराजपुर पहुंचे जहां एक निजी अस्पताल में चंदन यादव का इलाज चल रहा था। कुछ ही समय बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजन शव को घर ल...