आजमगढ़, सितम्बर 20 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में शुक्रवार की रात ट्रक चालक की लाठी डंडा से मीट कर हत्या कर दी गई, बेटा घायल हो गया। गांव की एक युवती को फोन पर बात करने से मना करने पर विवाद हो गया था। गांव के लोग पहले बेटा को पीट रहे थे। बचाव में आए उसके पिता को लाठी डंडा से मारपीट कर मौत के घाट के उतार दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरिकेश कादीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कन्हैया राजभर ट्रक चालक है। कन्हैया का बेटा 35 वर्षीय बबलू राजभर भी ट्रक चलाता है। बबलू राजभर के गांव के मित्र की बेटी किसी से मोबाइल पर बात करती है। बबलू के मित्र ने बबलू से कहा कि निगरानी रखना। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बबलू राजभर घर लौट रहा था। उसके मित्र की बेटी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने युवती को फोन से बा...