हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- महुआ के मिर्जानगर महादलित बस्ती में छाया मातम,मृतक की पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल महुआ,एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के हाथीगमा थाना के प्रतापगढ़ से ट्रक चालक का शव बुधवार की देर रात यहां गांव मिर्जानगर लाया गया। जहां शव आते ही गुरुवार की सुबह उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही परिजनों के चित्कार से गांव के लोग दहल उठे। घटना से गांव के महादलित बस्ती में मातम छाया है। मृतक 49 वर्षीय नरेश दास बहुजन समाज पार्टी के वैशाली जिलाध्यक्ष बालेंद्र दास के बहनोई थे। वे कोलकाता से हैदराबाद ट्रक चलाते थे। इस बीच मंगलवार की रात इलाहाबाद हाईवे पर हाथीगवा प्रतापगढ़ के नजदीक दूसरे चालक के द्वारा चकमा देने के दौरान वाहन की टक्कर में उनकी मौत हो गई थी। बालेंद्र दास ने बताया कि नरेश दास का पैतृक गांव लक्ष्मीपुर होने के का...