चंदौली, जनवरी 10 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार से मटर बेच कर लौट रहे एक ट्रक चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में एक लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। चालक शनिवार की शाम जब नौबतपुर बार्डर तेजोपुर मोड़ के पास अपने ट्रक पर रिफ्लेक्टर लगवाने के बाद पैसे देने के लिए बैग खोला तो पैसा गायब मिला। पैसा गायब मिलने पर चालक ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल वीपी पांडेय मौके पर पहुंचे तथा चालक से घटना के बाबत पूछताछ की। चालक ने बताया की मटर बेचने के बाद भुगतान में मिले एक लाख रुपये बैग में रखा था। उसके बाद वह बिहार में एक ढाबे पर स्नान कर खाना खाने के बाद वहां से चल दिया। जब नौबतपुर में रिफ्लेक्टर लगवाने के बाद बैग खोला तो उसमें पैसा नहीं मिला। पैसा कहां गायब हुआ चालक नहीं बता पाया। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया की चालक ...