औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 के न्यू एरिया निवासी मदन सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दो लोगों को अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने निशांत कुमार से 30 अगस्त 2025 को 22 चक्का ट्रक खरीदा था। इसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए थे। ट्रक का एक नया नंबर भी मिला। निशांत कुमार पुरानी गाड़ी की खरीद, बिक्री करता है। उन्हें ट्रक के नए नंबर के साथ उसका रजिस्ट्रेशन बुक भी दिया गया। बाद में उनसे मध्य प्रदेश पुलिस ने संपर्क किया। पुलिस ने उससे गाड़ी की मांग की। इसके बाद उन्होंने उक्त ट्रक पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने जब उक्त युवक से बातचीत की तो गोली मारने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...