फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे बालाजी के पास बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हिमांशु यादव पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी राजा का ताल थाना टूंडला शिकोहाबाद के एफएस विवि में पढ़ता था। वह मंगलवार की शाम अपने मौसी के बेटे प्रियांशु, दोस्त वंश निवासी जैन नगर फिरोजाबाद के साथ विवि से पढ़ाई कर तीनों ही बाइक से अपने घर लौटकर जा रहा था। जब उनकी बाइक नेशनल हाइवे बालाजी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी एक एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौत हो गई जबकि प्रियांशु, वंश गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...