बिजनौर, दिसम्बर 22 -- अफजलगढ़। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उद्योवाला निवासी कृष्णा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह बाइक द्वारा निजी कार्य से मानियावाला की ओर जा रहा था। कासमपुरगढ़ी बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक को सामने आता देख चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक का अगला पहिया चढ़ने से बाइक चकनाचूर हो चुकी थी। कृष्णा सिंह ने बाइक से कूदकर जान बचाई। पुलिसबल सहित मौके पर हल्का दरोगा ने स्थिति का जायजा लेने के बाद दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...