गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- बूढ़नपुर, आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अटहरा गांव के पास रविवार की रात में ट्रक के टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना के समय बाइक सवार मखनहां जा रहा था। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत गंभीर बनी हुई है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पटाधन गांव निवासी 32 वर्षीय अजय शर्मा रविवार की रात करीब आठ बजे बाइक पर सवार होकर बूढ़नुपर से मखनहा की ओर जा रहे थे। अटरहा गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे अजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...