बांका, मई 28 -- बौसी(बांका), निज संवाददाता। बौसी भागलपुर नेशनल हाईवे पर बौसी बाजार के पाठक पुल के समीप एक ट्रक के धक्के से पिकअप वाहन के खलासी की मौत मौके पर हो गई जबकि उक्त वाहन का चालक जख्मी हो गया। घटना मंगलवार की रात करीब ढाई बजे की है। मृतक की पहचान राज क्षेत्रपाल(22), पिता भोलाई क्षेत्रपाल, ग्राम कमलारा, बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल बताया गया है, जबकि जख्मी चालक आकाश मोनी, पिता शांतनु मौलदी, बर्द्धमान पश्चिम बंगाल के तौर पर हुई है। चालक एवं खलासी दोनों आपसे में जीजा एवं साला बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप बंगाल से सोनवर्षा राज सहरसा आम लेकर जा रहा था। बौसी बाजार से पाठक पुल के समीप उसका टायर पंचर हो गया। चाल...