दुमका, जनवरी 22 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के मसानजोर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार मछुआरा की मौत हो मौके पर ही गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की उपरोक्त मुख्य पथ के किनारे मौजूद पुराना मसानजोर थाना भवन के सामने ढ़लान पर हुई है। घटना के बाद मौके पर ही ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल अस्पताल दुमका भेज दिया। जहां पोस्टर्माटम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव निवासी मछुआरा विवेक बागती (64) के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल ...