भदोही, दिसम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सुंदरवन कटेबना स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में खड़े ट्रक की दो बैटरी गुरुवार की रात चोर निकाल ले गए। सक्रिय हुआ चोर गिरोह अब मंदिर को निशाना बनाने लगे हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटना से क्षेत्रीय जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में माता राजलक्ष्मी मंदा ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराई हैं। बताया कि सुंदरवन कटेबना में द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र में श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा 180 फीट ऊंचा शिवलिंग के आकार का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। ट्रक मंदिर परिसर में खड़ा था जिसमें लगा दो बैटरी देर रात चोर उठा ले गए। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगने के बावजूद चोरी की घटना बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं मनबढ़ों द्वारा धड़ल्ले से हरे वृक्षों की कटाई भी की जा रही है। ...