मोतिहारी, जनवरी 17 -- डुमरियाघाट, निसं। स्टेट हाइवे 74 के खजुरिया से अरेराज जाने वाली मार्ग में डुमरिया बाजार के समीप शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को ठोकर मार दिया। जिससे भतीजे की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं चाचा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मृत भतीजा सन्तु कुमार (18) व जख्मी चाचा अजय कुमार (20) गोपालगंज जिले के बरौली थाना अंतर्गत सरफरा गांव के निवासी हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाचा भतीजा संग्रामपुर थाना के इजरा गांव से अपने फुआ के यहां से मकर संक्रांति का लाई चिउरा पहुंचा कर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी डुमरिया बाजार के समीप सामने से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे भतीजे की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं चाचा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से खजुरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया ग...