मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- कटरा। यजुआर थाना क्षेत्र के लखनपुर में आठ अक्टूबर को ट्रक की ठोकर से छात्रा की मौत मामले में पिता रिशु कुमार ने शुक्रवार को कटरा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें दरभंगा जिले के जाले थाने के कछुआ निवासी बुधन यादव के बेटे चालक कुसुम लाल यादव को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद बेटी प्रेक्षा प्रगति साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रामजानकी मंदिर के निकट रतनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी। गंभीर हालत में एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में पुत्री ने दम तोड़ दिया। थानेदार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...