दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। सकरी-दरभंगा एनएच 27 पर भालपट्टी थाना क्षेत्र के अयूबनगर में मंगलवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से ई रिक्शा पर सवार दो महिलाओं सहित चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ई रिक्शा पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका इलाज सकरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में कराया गया। मृतकों की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र की अदलपुर पंचायत के ठीका टोल निवासी मो. शमी अहमद की पत्नी संजीदा खातून (58), मो. साबिर की पत्नी फिरोजा खातून (56) और ई रिक्शा चालक नगर थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी स्व. राजा राम मंडल के पुत्र विकास मंडल (30) के रूप में की गई है। गंभीर हालत में इलाजरत महिला ठीका टोल निवासी मो. मोबीन की पत्नी जरीना खातून (64) बताई जाती है। मृतका संजीदा खा...