गंगापार, जनवरी 13 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव इलाके के सेवईत गांव में हाईवे सर्विस रोड पर सोमवार शाम साइकिल सवार युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए युवक को सोरांव अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने चेकअप करते हुए मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। होलागढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बच्चू लाल साइकिल पर सवार होकर किसी काम से सिलसिले में गजऊ का पूरा जा रहा था। सोरांव के सेवईत गांव के समीप पहुंचा था कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। सुनील कुमार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। दुर्घट...