बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे में पाठशाला रोड पर सोमवार सुबह अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मार्ग के किनारे पावर लूम और कृषि यंत्रों की दर्जनों फैक्ट्रियों की बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे बाधित रही। बिजली गुल रहने से फैक्ट्रियों में उत्पादन भी प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त खंभों को बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराई। विभागीय जेई ने बताया कि खंभे क्षतिग्रस्त होने से ही आपूर्ति बाधित हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...