प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के धामापुर (भोगापुर) में रविवार को बेकाबू ट्रैक्टर विद्युत पोल से टकरा गया। इससे सप्लाई बाधित हो गई। सूचना पाकर पहुंचे विद्युत निगम के अवर अभियंता मुकेश साहनी ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। अवर अभियंता मुकेश साहनी का कहना है कि ट्रैक्टर की टक्कर से चार विद्युत पोल टूट गए हैं। पोल लगाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई बहाल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...