बरेली, दिसम्बर 22 -- फतेहगंज पूर्वी। 19 दिसंबर को सिमरा हरिचंद्रपुर के जितेंद्र बाइक से अपनी बुआ बुला देवी के साथ पचोमी से घर जा रहा था। टिसुआ के पास ट्रक चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी बुआ बुला देवी निवासी नई कॉलोनी फतेहगंज पूर्वी को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल बुला देवी को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला के घायल होने के बाद उसके भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...