वाराणसी, सितम्बर 19 -- रोहनिया (वाराणसी), संवाद। दफ्फलपुर मड़ाव रोड पर नकाइन गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से पहाड़ी गांव निवासी 80 वर्षीय चमेला देवी की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। परिजनों एवं आसपास के लोगों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के कार्रवाई के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। पहाड़ी (मंडुवाडीह) निवासी 80 वर्षीय चमेला देवी नाती संतोष कुमार के साथ बाइक से दवा लेने मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रही थीं। साथ में संतोष की आठ साल की बेटी सृष्टि भी थी। इसी बीच तीनों सामने से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आ गए। चमेला रोड गिरीं और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। वहीं संतोष्ज्ञ और उसकी बेटी सृष्टि पटरी की तरफ गिरे दोनों को हल्की चोटें आई हैं। घटना...