रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- खटीमा, संवाददाता। रविवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार संविदा शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। भूड़ाकिशनी शिकलपट्टी निवासी 32 वर्षीय विक्रांत राणा पुत्र जगदेव सिंह रविवार देर रात बानूसी स्थित अपनी बहन के घर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जब वह झनकट पुलिस चौकी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक 12 टायरा ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवार विक्रांत को काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे में विक्रांत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्...