बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई और चाचा घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उझानी कोतवाली के सररौरा बाईपास के पास रविवार शाम हुआ। कादरचौक थाना क्षेत्र के गौरामई गांव निवासी 40 वर्षीय राजीव पुत्र प्रेमपाल अपने 15 वर्षीय छोटे भाई अमित और 50 वर्षीय चाचा वीरेंद्र के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर उझानी में मजदूरी करने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सररौरा बाईपास स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजीव की मौके पर ही मौत ...