नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-129 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। संत कबीर नगर के खलीलाबाद निवासी अमित चौधरी ने थाने में शिकायत दी कि उनके चाचा पंकज कुमार नौ जनवरी को सहकर्मी विवेक कुमार और गुलशेर अली को बाइक पर लेकर परी चौक से होते हुए नोएडा आ रहे थे। रात करीब 11 बजे एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और सीने में चोटें आईं। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की मदद से घायलों को दिल्ली के सफ...