आगरा, जनवरी 20 -- ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह जखेरा पुलिया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने दंपति के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ढोलना थाना क्षेत्र में बिलराम के समीप जखेरा पुलिया पर दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दंपति को सामने से अनियंत्रित ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारी है, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले...