गाज़ियाबाद, जून 10 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव से घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने एक माह पूर्व बाइक पर जा रहे जीजा और साली को टक्कर मार दी। हादसे में युवक के दोनों कूल्हे व युवती के हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली जौहरीपुर के शनि बाजार में मधु अपने पुत्र अभिषेक के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि बेटे की ससुराल बेहटा हाजीपुर में है। पिछले माह 9 मई को बेटा ससुराल में गया था। रात में करीब आठ बजे वह अपनी साली बीनू के साथ घर आ रहा था। जब दोनों कबूल नगर चौक के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आये ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बेटा के दोनों कूल्हे की हड्डी टूट गई जबकि साली के उल्टे हाथ में फ्रैक्चर हो गया। लोगों ने मामल...