बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मैनपुरी जनपद के थाना औंछा के गांव नगला हार निवासी अंशू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई आशीष उर्फ रवीश कुमार गांव निवासी अपने साथी निर्मल उर्फ मंजीत कुमार के साथ गुरुवार को नरौरा थाना क्षेत्र के गांव बेलोन गया था, जहां से देर शाम को वह दोनों बाइक से नोएडा जाने के लिए निकले थे। देर रात करीब 11 बजे गांव जब वह दोनों देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास भट्ठे के समीप पहुंचे, तभी बुलंदशहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनका भ...