बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर-चौडगरा मार्ग पर मौरंग लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ कि मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बरेहटा गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश चंद पाल शुक्रवार शाम जसपुरा से अपनी बाइक की सर्विस कराकर घर लौटते समय वह रामपुर-चौडगरा मार्ग पर गौरीकला चौडगरा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृतक के परिवार में पत्नी मंतो देवी, दो बेटे और एक बेटी हैं। रमेश चंद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उधर तिंदवारी कस्बे के भिड़ौरा रोड स्थित कमला मंदिर के पास 55 वर्षीय किसान रामगोपाल बाइक की टक्कर से और बबेरू कस्बे में ई रिक्शा पलटने से 21 वर्षीय प्रदीप पुत्र राधेश्याम घ...