आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास गुरुवार की शाम ट्रक की टक्कर से दो महिलाओ की मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शहर के फराश टोला निवासी 55 वर्षीया मीरा पटेल पत्नी राजेश पटेल अपनी पड़ोसी 40 वर्षीया तपेश्वरी देवी पत्नी सत्यन निषाद और बेटे 25 वर्षीय विक्की के साथ सठियांव दवा लेने गई थी। शाम करीब पांच बजे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के पास ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से आ रहा ट्रक बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। हादसे में मौके पर ही मीरा और तपेश्वरी की मौत हो गई। विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को द...