बदायूं, दिसम्बर 27 -- बिल्सी, संवाददाता। नगर के बाईपास मार्ग पर शुक्रवार को दीननगर शेखपुर चौराहा के पास एक ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। हादसे में बिजली के तीन खंभे टूटकर सड़क पर गिर गए, जबकि विद्युत तार भी सड़क पर फैल गए। गनीमत रही कि तारों की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक बिल्सी नगर से दीननगर शेखपुर चौराहा से ईट भट्ठे की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि तारों के खिंचाव से पास-पास लगे तीन बिजली के खंभे टूटकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही बिल्सी पुलिस और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आवागमन को सुरक्...