पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- बीसलपुर। बीसलपुर बरेली मार्ग पर ट्रक की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली के थाना इज्जतनगर के संजयनगर निवासी नितेश ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका चचेरा भाई सौरभ सिंह गुर्जर पुत्र ओमकार सिंह निवासी तजपुरा नवदिया दिनांक 13 दिसंबर को समय 3 बजे चुर्रा चौकी के पास बरेली बीसलपुर रोड पर सड़क के किनारे बाइक पर रखे बैग को संभाल रहा था। इसी दौरान बीसलपुर की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और बाइक को ट्रक रौंदता हुआ ले गया। जिससे उसका चचेरा भाई सौरभ सिंह घायल हो गया। इलाज के दौरान 23 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन...