मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- धोलरा चिरमा टिल्ला के निकट आईपीएल शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे ट्रेक्टर चालक किसान की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ट्रक चालक मौक़े से फरार हो गया। धोलरा निवासी 24 वर्षय आर्यन उर्फ डोढवाल पुत्र मुकुल अपने ट्रेक्टर ट्राली से आईपीएल शुगर मिल तितावी में गन्ना तोलने जा रहा था। जैसे ही वह धौलरा के निकट चिरमा टिल्ला के सामने पहुंचा, तो पीछे से आ रहें एक अज्ञात ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे आर्यन सड़क पर जा गिरा। और उसके ऊपर से पीछे से आ रहे रेत से लदे डम्पर का पहिया सर के ऊपर से गुजर गया। जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौक़े से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा जेब से मि...