बदायूं, मई 29 -- बदायूं। ट्रक और कार की टक्कर में लखनऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर की गुरुवार सुबह मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि प्रॉपर्टी डीलर के शव को कार की बॉडी काटकर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। हादसा हजरतपुर थाना क्षेत्र के म्याऊं-दातागंज रोड स्थित कोड़ा जयकरण के पास हुआ। लखनऊ के तिलक नगर थाना क्षेत्र के एल-5166 अलीगंज निवासी रविंद्र सिंह 37 वर्ष पुत्र राज नारायण सिंह 27 मई को कादरचौक के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह का स्वास्थ्य जानने बदायूं आए थे। गुरुवार सुबह वह कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए, इसी दौरान रास्ते में ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रविंद्र सिंह कार में बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने क्रेन और कटर की मद...