हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- कनखल क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बेटी का उपचार जारी है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जगजीतपुर कनखल निवासी पिंकी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब दस बजे उनके पति संजय और पुत्री जगजीतपुर अड्डे के पास बाइक पर खड़े थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। संजय की हालत नाजुक...