मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव हरी नगर मे हीरो होंडा बाइक सवार मामा भांजे की ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पुरकाजी थाना के गांव भोजाहेडी के 24 वर्षीय सूरज पुत्र किरण पाल अपने भांजे सावन के साथ लक्सर राणा अल्फा फैक्ट्री में नौकरी करता है प्रातः 9 बजे छुट्टी होने के बाद वह अपनी बाइक से लक्सर मार्ग होते हुए पुरकाजी आ रहा था जिसमें सूरजपुत्र करणपाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उधर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...