जमुई, दिसम्बर 20 -- जमुई/सोनो। निज संवाददाता सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पंचपहाड़ी के लोहा मोड़ के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक दोनों युवक के शव को शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया और घायल युवक को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही डॉक्टर द्वारा मृतक दोनों युवक के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी रामचंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी गांव निवासी शिक्षक रामकुमार यादव के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान झाझा ...