देवघर, दिसम्बर 11 -- पालोजोरी। सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर पालाजोरी थाना से लगभग 3 किलोमीटर दूर फार्मनवाडीह गांव के पास घुमावदार सड़क के पास 12 चक्का ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पालाजोरी थाना क्षेत्र के कुरुवा तेतरिया गांव निवासी संतोष यादव के 19 वर्षीय पुत्र निरंजन यादव के रूप में हुई है। निरंजन गांव में ही गुपचुप, चाट आदि का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक विवाहित था। निरंजन जेएच -15-एके-1104 नंबर की स्प्लेंडर बाइक से पालोजोरी से वापस अपने गांव लौट रहा था, उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे आरजे-33-जीए-3593 नंबर के 12 चक्का ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसी क्रम में बाइक में जोरदार धक्का मार...