शामली, नवम्बर 7 -- अमृतसर से ट्रक में सवार होकर मेरठ के सरधना चर्च जा रहे लोगों ने एआरटीओ द्वारा चालान काटे जाने के विरोध में मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और यातायात को सुचारू कराया। शुक्रवार सुबह रोहित पुत्र प्रेम निवासी गुरदासपुर ने बताया कि उन्होंने एक माह पूर्व नया ट्रक खरीदा था। वह परिवार तथा रिश्तेदारों सहित मेरठ-करनाल हाईवे से होते हुए सरधना चर्च में प्रार्थना के लिए जा रहे थे। इस दौरान एआरटीओ ने उन्हें रोककर ऑनलाइन 38 हजार रुपये का चालान कर दिया। ट्रक मालिक रोहित का आरोप है कि चालान केवल परिवार के सदस्यों को ट्रक में बैठाने के कारण काटा गया। चालान काटने से ट्रक में सवार लोग आक्रोशित हो गए और मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम लगाकर विरोध करने लगे। उनकी मां...