भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रविवार की देर रात को नवगछिया जाह्नवी चौक के पास एक ट्रक के गुल्ला टूटने के कारण विक्रमशिला सेतु पर पांच घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम लगा। यातायात पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया। सोमवार को भी सबौर रोड, बायपास और गोराडीह रोड पर एक घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम में लोगों को फंसे रहा पड़ा। जाम के कारण रविवार की रात को कई यात्री गाड़ी भी लंबे समय तक जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे वाहनों की कतार पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तक लग गई। यातायात पुलिस के टीओपी प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस की टीम को लगाकर जाम मुक्त करवाया। दिनभर जाम से जूझ रहे हैं मुहल्ले वासी भोलानाथ पुल के आरओबी के पायलिंग का काम होने के कारण इस सड़क मार्ग पर यातायात बाधित है। इसका सीधा असर भीखनपुर के गुमटी संख्या 12 ...