बिजनौर, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाइवे पर गांव हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के पास ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। घटना में दोंनो वाहन के चालक व बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। घायलो को नगीना और नजीबाबाद अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। उत्तराखंड के देहरादून से हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस को चालक नजीबाबाद के मोहल्ला जब्तागंज निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र दाताराम बस को देहरादून से हल्द्वानी के लिए लेकर चला था। हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाइवे पर गांव हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा में सामने से आ रहे कंटेनर और रोडवेज की टक्कर हो गई। जिसमें रोडवेज बस चालक देवेंद्र व कंटेनर चालक कानपुर निवासी कुलदीप घायल हो गए। दोंनो वाहन की आमने सामने की टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियो में चीख-पुकार मच गई। घटना में बस मे ...