गिरडीह, सितम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कर्णपुरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम ट्रक और बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार छोटकी खरगडीहा के कैलाश दास व उनकी मां देवंती देवी और भाभी सुनिता देवी घायल हुई है। इसमें कैलाश दास का एक पैर टूट गया है जबकि दोनों महिलायें मामूली रूप से चोटील हुई है। बताया जाता है कि बाइक सवार पंप से पेट्रोल लेकर मां भाभी को बाइक से लेकर निकल रहा था। इस पंप से निकल रहे ट्रक के बीच बाइक की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस में बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...