गिरडीह, नवम्बर 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर ब्लॉक के नीचे सोमवार सुबह ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जमुआ मिर्जागंज बदडीहा के रहने वाले बाइक सवार सन्नी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय पुलिस ने मुंडराडीह के पास ट्रक को पकड़ लिया लेकिन चालक भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने जब्त ट्रक को बेंगाबाद थाना ले आई है। बताया जाता है कि जमुआ मिर्जागंज बदडीहा के सन्नी कुमार सुबह को बेंगाबाद की ओर बाइक से जा रहे थे। इस बीच बें...