चंदौली, जून 13 -- नियामताबाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया गांव के समीप लंका रोड पर गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की टक्कर में 70 वर्षीय विक्रमा राम की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सबका इलाज चल रहा है। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी धनशीरा देवी की मौत गुरुवार की शाम हो गई। जिसके दाह संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्राली से उसके परिजन और ग्रामीण रामनगर ले जा रहे थे। डहिया गांव के समीप ट्रैक्टर पहुंचा ही था कि पीछे से जा रहे तेज गति ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही पलट गया। इस...