जौनपुर, अगस्त 26 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की देर शाम को हुई दो सड़क दुघर्टनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। इसमें दो की हालत गंभीर है। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने आरोप लगाया कि सीमा से सटे समीपवर्ती जनपद में हुई दुर्घटनाओं की सूचना देने पर कोतवाली पुलिस ने मेमो लेने से इनकार कर दिया। नतीजा यह हुआ कि एक युवक का शव करीब चार घंटे तक चिकित्सालय परिसर में पड़ा रहा। पहली घटना आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रेलर में ट्रक की टक्कर से घटी। मिर्जापुर से गिट्टी लेकर आजमगढ़ जनपद के महराजगंज आए ट्रक चालक टिंकू व उसका खलासी खाली करने के बाद बीत देर रात लौट रहे थे। रास्ते में दोनों ने एक ढाबे पर भोजन किया और फिर ट्रक में ही सो गए। न...