हापुड़, अक्टूबर 4 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सबली कट के पास ट्रक व कमपैन मशीन (कृषि यंत्र) की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोगों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह तड़के करीब पांच बजे कोतवाली पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सबली कट के पास ट्रक और कमपैन मशीन की भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे...