जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- मृतक दोनों व्यक्ति औरंगाबाद जिले के घटारो गांव के थे रहने वाले बहन के घर प्रसाद देकर लौट रहे थे सभी मेहन्दीया, एक संवाददाता जिले के कलेर थाना क्षेत्र के अमीर बिगहा गांव के समीप एनएच 139 पर गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो को धक्का मार दिया जिससे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी भी हालत नाजुक बनी हुई। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। वहीं मृतकों में राजेश रजवार एवं सियाराम राजवंशी शामिल हैं। दोनों औरंगाबाद जिले के घटारो गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेश रजवार, सिया राम राजवंशी एवं अनिल कुमार ग्राम घटारो जिला औरंगाबाद से अरवल जिले के परमपुरा में छठ का प्रसाद...