सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- सुरसंड। सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच-227 पथ पर राधाउर मोड़ के समीप रविवार को बालू लदे ट्रक की ऑटो से टक्कर से भीषण टक्कर हो गयी। इसमें इलाज के लिये ऑटो में सवार होकर सीतामढ़ी जा रही एक महिला की मौत हो गयी। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हरारी दुलारपुर वार्ड तीन निवासी रूपलाल ठाकुर की पत्नी इशरवती देवी (45) के रूप में की गई है। बताया गया कि वह इलाज कराने ऑटो से सीतामढ़ी जा रही थी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची और चालक को महिला के साथ सीएचसी ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मो. अतीक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे में ऑटो चालक मेहसौल थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी मो. बसीर का पुत्र मो. शमीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चिकित्स...