संभल, दिसम्बर 26 -- असमोली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गरबरा निवासी ई-रिक्शा चालक की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शफुद्दीन पुत्र समी अपने ई-रिक्शा से घर से असमोली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 38 टी 7659 ने उनके ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और शफुद्दीन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल असमोली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली के एक निजी अस...