कीव, नवम्बर 18 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि वह रूस के साथ लगभग चार वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को गति देने के के प्रयासों के तहत इस सप्ताह तुर्की की यात्रा पर जाएंगे। तुर्की ने इस साल की शुरुआत में यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत की मेजबानी की थी, हालांकि इस्तांबुल में हुई वार्ता में केवल युद्धबंदियों के आदान-प्रदान पर ही कुछ प्रगति हो पाई थी। वहीं, अमेरिका की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयास भी अब तक किसी बड़ी सफलता तक नहीं पहुंच सके हैं। रूस से जंग रुकवाने में ट्रंप शासन की नाकामी के बाद जेलेंस्की ने अब कहा है कि वह स्पेन की यात्रा के एक दिन बाद, बुधवार को तुर्किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पेन में उन्हें नए समर्थन की घोषणाओं की उम्मीद है। ज्यादा जानकारी दिए बिना सोशल मीडिया ...