दावोस, जनवरी 23 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को बहती गंगा में हाथ धो लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय देशों के बीच ग्रीनलैंड को लेकर उपजे हालिया विवाद के बाद जेलेंस्की ने भी पश्चिमी देशों पर तीखा हमला किया है। जेलेंस्की ने अपने यूरोपीय सहयोगियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रूस द्वारा लगभग चार साल पहले किए गए आक्रमण के प्रति यूरोप की प्रतिक्रिया धीमी, बिखरी हुई और अपर्याप्त रही है। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने यूरोप के खिलाफ कई शिकायतें कीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की शांति पहल के बीच यूक्रेन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है। जेलेंस्की ने कहा, ''यूरोप भटका हुआ दिखता है।''क्या बोले जेलेंस्की? इस दौरान जेलेंस्की ने...