नई दिल्ली, जून 5 -- गाजा में बंधक रहे एक इजरायली शख्स ने बताया है कि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरता है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि फिलिस्तीनी समूह अमेरिका में 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार चाहता था। हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हमला कर सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। बंधक बनाए गए लोगों में 22 साल के उमर शेम टोव भी शामिल हैं। वहीं, 500 से ज्यादा दिनों तक गाजा में बंधक रहे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि हमास 2024 चुनाव में कमला हैरिस की जीत चाहता था। उन्होंने ट्रंप को लेकर कहा, 'वो उनसे बहुत डरते थे। वो कमला की जीतते देखना चाहते थे।' टोव को भी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बना लिया गया था। टोव ने यह भी बताया है कि ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद हमास उनके साथ अच्छा ...